12/09/2023
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बीएड की छात्रा की मौत
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकली बीएड की छात्रा को कार ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल छात्रा को एसटीएच लाया गया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार मूल पिथौरागढ़ के बांडी धारचूला की रहने वाली आशा बुदयाल (25) पुत्री दयान सिंह बुदयाल लामाचौड़ में आम्रपाली कॉलेज के पास अपने छोटे भाई विष्णु बुदयाल के साथ किराये पर रहती थी। विष्णु भी हल्द्वानी से बीटेक कर रहा है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे आशा मार्निंग वॉक पर निकली थी। तभी हल्द्वानी की ओर से जा रही कार ने विपरित दिशा में जाकर आशा को टक्कर मार दी। इसके बाद कार पास में बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।