कलक्ट्रेट रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त

[smartslider3 slider="2"]

बागेश्वर। गुरुवार की सुबह किसी समय कलक्ट्रेट रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुबह घूमने वाले लोगों ने सडक़ किनारे गिरी कार को देखा। मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या बीपी 39 ए 6031 कलक्ट्रेट रोड में असंतुलित होकर पलट गई। कार लुडक़ते हुए उसी रोड में नीचे सडक़ के किनारे आकर रुक गई। कार में एक व्यक्ति को सवार बताया जा रहा है। कार सवार व्यक्ति को चोट नहीं आई है।


शेयर करें