11/03/2023
कार बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार महिला की मौत, पति गंभीर घायल
विकासनगर। हरबर्टपुर- देहरादून हाईवे पर धूलकोट के जंगल में एक निजी अस्पताल के पास कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पति का उपचार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार देर रात को मो. नईम खान निवासी धर्मावाला अपनी पत्नी साजिया खान (33) के साथ देहरादून से विकासनगर की ओर बाइक से जा रहा था। धूलकोट के जंगल में एक निजी अस्पताल के समीप बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। लेकिन चिकित्सकों ने साजिया को मृत घोषित कर दिया।