काम की तलाश में भटक रहे नाबालिग को नेपाल वापस भेजा

पिथौरागढ़। चाइल्ड हेल्प लाइन एवं एएचटीयू ने काम की तलाश में भटक रहे नेपाली मूल के नाबालिग बालक को पकड़कर नेपाल पुलिस को दिया। बाल भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम व बाल श्रम को रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति के तहत कार्रवाई की। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सूचना पर रई क्षेत्र में कुछ दिनों से एक बालक के घूमने की जानकारी दी गई। टीम ने उक्त बालक के बारे में जानकारी जुटाई व नेपाल के झरकाणा का रहने वाला निकला। जिसके बाद पुलिस को 17 साल के बालक ने बताया कि उसके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है और दो छोटी बहनें हैं जो नेपाल में अपने चाचा के साथ रहती हैं। वह नौकरी की तलाश में यहां आया है। चाइल्ड हेल्पलाइन ने उसे जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सहयोग से झूलाघाट नेपाल पुलिस को सौंपा।


शेयर करें