17/01/2023
कैंट विधायक ने किया दो ट्यूबवेल निर्माण कार्यों का शिलान्यास

देहरादून। कैंट विधायक सविता कपूर ने वार्ड 31 कौलागढ़ के दीन दयाल नगर व वार्ड 34 के टीचर्स कॉलोनी में ट्यूबवेल निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सविता कपूर ने बताया कि पिछले वर्ष कौलागढ़ एवम टीचर्स कॉलोनी में पेयजल संकट बहुत बढ़ गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दोनों ट्यूबवेल की स्वीकृति का निवेदन किया था। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दी। दोनों स्थानों पर कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है। जल्द ही क्षेत्रीय जनता को दोनों नए ट्यूबवेल का लाभ मिलने लगेगा और पूरे क्षेत्र में पेयजल की समस्या से समाधान होगा। भाजपा नेता उदय सिंह पुंडीर, विजय गुप्ता, जल संस्थान अधिशासी अभियंता उत्तर डिवीजन मोनिका वर्मा, सहायक अभियंता मोनिका बिष्ट, प्रीतम रमोला आदि मौजूद रहे।