कैंसर पीड़ित छात्रा को दी आर्थिक सहायता
नई टिहरी(आरएनएस)। समूण संस्था, भरपूर देवप्रयाग ने कैंसर बीमारी से जूझ रही छात्रा बिंदी को 17 हजार की सहायता प्रदान की। आर्थिक रुप से कमजोर परिवार से जुड़ी गैरसैंण, चमोली गढ़वाल निवासी बिंदी का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। समूण संस्था प्रमुख विनोद जेठूड़ी ने बताया कि अंद्रिपा गांव गैरसैंण निवासी 17 वर्षीय छात्रा बिंदी के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। विधवा पेंशन व मेहनत मजदूरी से उसकी माता किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रही है। 12वीं की छात्रा बिंदी में रक्त कैंसर का पता चलने के बाद से उसका परिवार बदहवास है। आयुष्मान कार्ड के जरिये छात्रा बिंदी का इलाज एम्स में शुरू तो हो गया, लेकिन गैरसैंण से एम्स ऋषिकेश तक आने जाने, यहां कमरे और खाने के लिए परिवार के पास कोई साधन होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गयी। समूण संस्था, देवप्रयाग के संज्ञान में यह बात आने के बाद पीड़ित परिवार की सहायता के लिए धन राशि एकत्र की गयी। फिलहाल संस्था की ओर से 17 हजार की एकमुश्त सहायता से छात्रा बिंदी के परिवार को राहत मिली है। समूण संस्था ने आगे भी बिंदी के परिवार को यथाशक्ति सहायता देने का भरोसा दिया है।