संयुक्त टीम ने सघन निरीक्षण कर कारोबारियों को हिदायत दी

नई टिहरी(आरएनएस)। यात्रा रूटों पर व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए डीएम मयूर दीक्षित ने निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने सोमवार को चंबा से कंडीसौड़ तक यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने कारोबारियों, ढाबा संचालकों, पेट्रोल पंप संचालकों और फूटकर दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने के साथ ही ओवर रेटिंग न करने की हिदायत दी।टीम ने चंबा से लेकर कंडीसौड़ तक निरीक्षण के दौरान खाद्य सप्लाई वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में परचून की दुकान, होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट और पेट्रोल पम्प आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। बिना खाद्य लाइसेन्स कारोबार करने व मौके पर पाई गई कमियों में सुधार के लिए छह से अधिक कारोबारियों को नोटिस जारी किए गए। जिसमें निर्धारित समय सीमा में कमियों को दूर कर सुधार की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


Exit mobile version