किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुड़की(आरएनएस)। 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। परिवार ने एक युवक पर शक जताकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 15 वर्षीय पुत्री मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिवार के मुताबिक शौकीन पुत्र छोटा, निवासी विश्वास कॉलोनी कलसिया रोड नूर मस्जिद के पास बेहट रोड जिला सहारनपुर पर उन्हें शक है कि वह नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया है। परिवार ने पुत्री की अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अपर उप निरीक्षक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर किशोरी को सकुशल ढूंढने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आरोपी के बारे में भी पुलिस अपने स्तर से पता लगा रही है। कुछ संदिग्ध फोन नंबरों की लास्ट लोकेशन भी चेक की जा रही है।


Exit mobile version