बमाणा गांव कन्टेनमेंट जोन घोषित, सील

नई टिहरी। देवप्रयाग के बमाणा गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है। गांव के कन्टेनमेंट जोन घोषित होने के बाद गांव में किसी भी प्रकार की आवाजाही को प्रतिबंधित करते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। देवप्रयाग नगर के समीपवर्ती बमाणा गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि बमाणा गांव में पूना से आये एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाबजूद उसने गांव में लोगो से सम्पर्क किया गया। जिसके बाद गांव के तीन सौ से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की आशंका है। बताया कि होम क्वारंटाइन किये व्यक्ति के गांव मे घूमने से अब सभी ग्रामीणो के कोरोना टेस्ट किये जायेंगे। जबकि आगामी 24 दिनो तक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार निगरानी करेंगी। उधर थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि बमाणा निवासी उक्त व्यक्ति के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर होम क्वारंटाइन किया गया है।