31/12/2020
कैबिनेट मंत्री पांडे ने आर्थिक सहायता के चेक सौंपे

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने 50 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। यह राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गयी।
गुरुवार को गूलरभोज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री पांडे ने महिलाओं को करीब दो लाख पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इनमें प्रत्येक महिला को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी। इस दौरान मंत्री ने कहा प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है। यहां बीडीसी गुरमेल सिंह, ग्राम प्रधान राजपाल सैनी, सर्वेश सैनी, बलदेव राज दहुजा, रमेश कोश्यारी, राधा, रामपूर्ति, पार्वती, ज्ञानवती, प्रेमवती, यशोदा, कृष्णा देवी, रेखा, सोमवती आदि रहे।