बुजुर्ग श्रद्धालु की संदिग्ध मौत

ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भागवत कथा सुनने पहुंचीं जोधपुर की एक महिला श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को वह बेसुध हालत में आश्रम के कमरे में मिलीं। सरकारी अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की। पुलिस का दावा है कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक 80 वर्षीय भंवर नामक महिला राजस्थान के श्रद्धालुओं के साथ स्वर्गाश्रम में आयोजित एक भागवत कथा में पहुंची थीं। सोमवार सुबह वह आश्रम के कमरे में बेहोशी की हालत में मिली। अनहोनी की आशंका में श्रद्धालुओं ने उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बुजुर्ग श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथमदृष्टया यह मामला हार्ट अटैक से जुड़ा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस महिला के परिजनों और साथ आए श्रद्धालुओं से पूछताछ में जुटी है।


Exit mobile version