खानपान और जीवनशैली बदलकर नियंत्रित करें शुगर

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से विश्व मधुमेह दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मधुमेह रोग के प्रकार, कारण, उपचार, जांच एवं नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्राचार्य प्रो. डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि गैर संचारी रोगों में मधुमेह की बीमारी का प्रसार अत्यधिक तीव्रता से हो रहा है और प्रतिदिन इसके कारण मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। समाज के हर वर्ग को इसके प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। जीवनशैली और खानपान में बदलाव कर शुगर को नियंत्रित रखा जा सकता है। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. देवव्रत रॉय ने कहा कि देश में 20-70 वर्ष के आयु वर्ग की नौ फीसदी आबादी मधुमेह से पीड़ित है, जो कि चिंताजनक है। पीजी रेजीडेंट डॉ. फरहत रफीक, डॉ. मनस्विनी, डॉ. शिप्रा, डॉ. प्रिया, डॉ. अनवीशा, डॉ. लिबिन, डॉ. शिखर, डॉ. जया एवं डॉ. हिमानी ने तमाम जानकारी दी। इस दौरान डॉ. चित्रा जोशी, डॉ. संजय गौड, डॉ. नवीन चन्द्र थपलियाल, डॉ. अनुपमा आर्या, डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. शिव, डॉ. ऋचा, डॉ. सोनम, डॉ. प्रियंका डोमाल, डॉ. सुनील, डॉ. मधुलिका, डॉ. शशि उप्रेती, डॉ. ररिंग, डॉ. आयुश जैन, डॉ. राहुल एवं एमएसडब्ल्यू महादेव गौड़, रमेश चन्द ध्यानी, शमशेर सिंह, रविन्द्र बिष्ट आदि थे। संचालन डॉ. नुजहत जहीन ने किया। वहीं शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र मेहूंवाला और ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र नयागांव पेलियो में लोगों के साथ स्वास्थ्य चर्चा की गई। केन्द्र प्रभारी डॉ. सुनील, डॉ. मनोजीत दास ने मधुमेह पर जानकारी दी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version