ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण शुरू

[smartslider3 slider='2']

देहरादून। अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। परेड ग्राउंड के निकट आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि समिति का विवाह परिचय सम्मेलन 20 से 28 मई को छठें वार्षिक उत्सव व श्री राम कथा उत्सव के साथ होगा। कथा हिन्दू नेशनल इंटर कालेज लक्ष्मणचौक में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी। विवाह परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म समिति द्वारा निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त परिवारों के विघटन के बाद उचित रिश्ते के अभाव में बच्चों के विवाह में कठिनाई आ रही है। संस्था ने इन समस्याओं को देखते हुए ही परिचय सम्मेलन के बारे में विचार किया। फार्म पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 मार्च है। परिचय सम्मेलन ब्राह्मण के साथ ही अन्य वर्ग के लिए भी होगा। वहीं रामानंद सम्प्रदाय के जगद्गुरु रामभद्राचार्य के श्रीमुख से राम कथा भी होगी। आयोजन की तैयारी के साथ ही समिति सदस्यता अभियान भी चला रही है। मौके पर संरक्षक आरएन शर्मा, पवन शर्मा, लालचंद शर्मा, एमसी शर्मा, रुचि शर्मा, अनिता शर्मा, रचना शर्मा आदि मौजूद थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is