देहरादून में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट शुरू

देहरादून। देहरादून में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हो गया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड ग्राउंड स्थित न्यू मल्टीपरपज हॉल में इसका शुभारंभ किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खेलों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। उत्तराखंड सरकार ने खेल नीति बनाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। टूर्नामेंट में उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, पंडुचेरी, केरल, ओडिसा, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों और रिजनल स्पोर्ट्स बोर्ड की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान उत्तराखंडी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां हुई। मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक खजानदास, निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक डा. धरमेंद्र भट्ट, एसके सार्की, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता, उप निदेशक खेल सुरेश पांडेय, सहायक निदेशक सुनील डोभाल, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी राजेंश ममगाईं, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग आदि मौजूद थे।