बॉम्बे हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त जज हुए स्थाई

नई दिल्ली (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के दस अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की मंजूरी दे दी है। कॉलेजियम ने जस्टिस अविनाश गुनवंत घरोटे, जस्टिस नितिन भगवंतराव सूर्यवंशी, जस्टिस अनिल सत्यविजय किलोर, जस्टिस मिलिंद नरेंद्र जाधव, जस्टिस एमजी सेवलीकर, जस्टिस वीजी बिष्ट, जस्टिस डी बी उग्रसेन, जस्टिस एमएस जावलकर, जस्टिस एसपी तावड़े और जस्टिस एनआर बरोट के नाम के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
कॉलेजियम की 5 अप्रैल को हुई बैठक में केरल हाईकोर्ट के पांच व छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की मंजूरी दी गई है। बैठक का ब्योरा मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!