भाजपा नेता के पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा

हरिद्वार। रोडवेज बस स्टैंड के पास पूर्व दर्जाधारी पंकज सहगल के पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के दौरान हुए विवाद में कार सवार युवकों ने पंप कर्मचारी की बुरी तरह पिटाई कर दी। पंप कर्मचारी ने इस संबंध में कार सवार युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। श्यामपुर निवासी नीटू पिछले डेढ़ साल से भाजपा नेता पंकज सहगल के पेट्रोल पंप पर कार्यरत है। सोमवार को एक कार सवार युवक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद में कार सवार युवक ने पंप कर्मचारी को खिड़की से अंदर खींचना चाहा। विरोध होने पर कार में सवार रहे अन्य युवक नीचे उतर आए, जिन्होंने बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार होने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रहे है। बता दें कि भाजपा नेता पंकज सहगल के भाई संजय सहगल भी भाजपा से जुड़े है।