विधायक चैंपियन ने देखे कोविड केयर सेंटर के लिए तीन भवन

रुडकी। विधायक चैंपियन ने कोविड केयर सेंटर के लिए आईटीआई प्रह्लादपुर के भवन का निरीक्षण किया लेकिन वहां बिजली और पानी की सुविधाएं मौजूद नहीं मिली। बाद में उन्होंने खानपुर में बारातघर और स्पोर्ट्स स्टेडियम के भवन भी देखे। उन्होंने वहां सैंपलिंग, वैक्सीनेशन और कोविड केयर सेंटर बनाने का भरोसा दिया है। कोरोनाकाल में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज आदि के लिए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल उनका फोकस खानपुर क्षेत्र के पॉजिटिव मरीजों को रखकर इलाज करने के लिए कोविड केयर सेंटर बनाने पर है। मंगलवार को उन्होंने सेंटर के लिए प्रहलादपुर स्थित आईटीआई के भवन का निरीक्षण किया। पता चला कि भवन में न तो बिजली है और न ही पेयजल की व्यवस्था है। यही नहीं भवन के सारे शौचालय भी टूटे हुए मिले। विधायक ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने खानपुर में बने नए बारातघर और मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम के भवन को भी देखा। विधायक चैंपियन ने बताया कि स्टेडियम में कोविड केयर सेंअर बनाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं लेकिन वहां जगह कम है। लिहाजा वहां फिलहाल कोविड की सैंपलिंग, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन सेंटर बनाने पर विचार किया जा रहा है। बताया कि क्षेत्र के संक्रमित मरीज अभी होम आइसोलेशन में ही रहना पसंद कर रहे हैं। जरुरत पड़ी तो बारातघर या स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर भी बनाया जाएगा। बाद में उन्होंने बढ़ीवाला बॉर्डर की व्यवस्थाएं भी देंखी। वहां सेनेटाइजर और मास्क की कमी को देखते हुए उन्होंने नोडल ऑफिसर को सेनेटाइजर और मास्क मंगाने के निर्देश भी दिए। विधायक ने बताया कि टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को लेकर लोग जागरूक नहीं हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को गांवों में जाकर लोगों को समझाने और विभाग का सहयोग करने को कहा गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version