भाजपा की करनी और कथनी में बहुत बड़ा अंतर, छुटकारा चाहती है जनता: हरीश रावत

कोटद्वार। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत बड़ा अंतर है, इसका पता पेट्रो पदार्थों की आसमान छूती कीमतों से लग रहा है। महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है और आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से छुटकारा चाहती है। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में नजीबाबाद रोड स्थित महाराजा वैडिंग प्वाइंट से मालवीय उद्यान तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आयी भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी दर बढ़ती ही जा रही है। युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों का रूख करना पड़ रहा है। जीरो टॉलरेंस की सरकार में करोड़ों के घोटाले सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार आरोपी मंत्रियों को निकालने के बजाय उनको संरक्षण देने में लगी हुई है। कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस के कार्यकाल में उन्होंने पौड़ी, लैंसडौन और खिर्सू को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए सनेह में टाइगर सफारी को मंजूरी प्रदान की थी, लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार के मंत्री ने अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए टाइगर सफारी योजना को लालपानी से कई किलोमीटर दूर पाखरों में शिफ्ट कर दिया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो चुका है। उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंककर कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version