जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

पौड़ी(आरएनएस)।  पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहे जिला अस्पताल पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है। समिति ने जल्द ही अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग उठाई है। कहा कि जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने पर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को प्रेस को जारी बयान में समिति के संयोजक नमन चंदोला ने कहा कि पौड़ी कि जनता लंबे समय से जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग कर रही है लेकिन चिकित्सा विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है‌। कहा कि पहले तो राज्य सरकार ने पौड़ी जिला अस्पताल को पीपीपी मोड में इंद्रेश हॉस्पिटल को स्वत स्थानांतरित कर दिया लेकिन पीपीपी मोड में जाने के बाद भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो पाई। छोटी छोटी समस्याओं के लिए भी मरीजों को अन्य अस्पतालों में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि सरकार, प्रशासन को कई बार जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकला है। जनता विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग कर रही है लेकिन ना ही सरकार और ना ही जिला प्रशासन इस ओर गंभीर है। कहा कि अस्पताल कि अव्यवस्थाओं के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा।


Exit mobile version