29/12/2024
भाजपा ने पौड़ी नगर पालिका परिषद के वार्ड सभासदों की सूची की जारी
पौड़ी(आरएनएस)। भाजपा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की संस्तुति व जिला चुनाव समिति से चर्चा के पौड़ी नगर पालिका परिषद के 11 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कमल किशो रावत ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पौड़ी के जिन वार्डों में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाया गया है उसमें पालिका के वार्ड नंबर एक से मयंक रावत, वार्ड नंबर दो से हेमन्ती गुसांई, वार्ड नंबर तीन से सुमन देवी, वार्ड नंबर चार से क्रांति किशोर, वार्ड नंबर पांच से सुरजीत सिंह तोमर, वार्ड नंबर छह से ज्योति नेगी, वार्ड नंबर सात से संगीता रावत, वार्ड नंबर आठ से गोपाल नेगी, वार्ड नंबर नौ से संगीता डोभाल, वार्ड दस से सरिता थपलियाल तथा वार्ड नंबर ग्यारह से गौरव कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।