
उत्तरकाशी। महाजन संपर्क अभियान के तहत पुरोला के भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी नगर क्षेत्र सहित गांव-गांव में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बता रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में किसान सम्मान निधि, फसली वीमा,उद्यानीकरण, आधुनिक कृषि यंत्रों की उपलब्धता, गरीब खाद्य योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्य वितरण और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सरकार की आयुष्मान योजना, पीएम स्वास्थ्य वीमा योजना आदि कई महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा बताया कि संपर्क अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है। इसी के साथ मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम भी चल रहा है। नगर क्षेत्रों और कस्बों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर तक यह कार्यक्रम चालाए जा रहे हैं। जिसमें ग्रामीणों का अपार समर्थन मिल रहा है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, राजेन्द्र शर्मा, नवीन गैरोला, उपेन्द्र असवाल, राजपाल पंवार, सुनील भंडारी, राजेश, राहुल देव नौटियाल, अरविंद रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

