बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर तीन लाख का जुर्माना

चमोली। जिले में 23 व 24 मई को आयोजित जी-20 सम्मलेन को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। साथ ही जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में वृहद रूप से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस ने 30 भवन स्वामियों पर तीन लाख का जुर्माना लगाया। एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशों के बाद पुलिस ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में गहनता से सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें जिला पुलिस ने 102 किरायेदार, 149 मजदूर समेत 70 रेड़ी व ठेली वालों के सत्यापन की कार्रवाई की। इतना ही नहीं पुलिस ने बिना सत्यापन कराए किराएदार रखने वाले 30 भवन स्वामियों पर तीन लाख का जुर्माना भी लगाया। जिसमें कोटद्वार में 20, लक्ष्मणझूला में पाचं लैंसडोन में तीन और पौड़ी में दो भवन स्वामी शामिल हैं। वहीं उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 का उल्लंघन करने वाले 20 फड़ फेरी वालों पर 5 हजार के चलान किए। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि चारधाम यात्रा और आगामी जी-20 कार्यक्रम के मद्देनजर सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी रहगी।