बिना पुलिस सत्यापन रह रहे 19 बाहरी व्यक्तियों पर हुई चालानी कार्यवाही

अल्मोड़ा। जनपद की पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन में वृहद सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार, मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में रविवार को पुलिस द्वारा जनपद में बाहरी मजदूर, फड़-फेरी लगाने वाले एवं किराएदारों का वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। रविवार को प्रभारी चौकी मजखाली कृष्ण कुमार द्वारा बिना सत्यापन मजदूरों को किराए पर रखने वाले 03 मकान मालिकों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 25 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 01 मकान मालिक का 5 हजार रुपये का नगद चालान व 02 मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। वहीं थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में दन्या पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में बिना पुलिस सत्यापन के निवास कर रहे 19 बाहरी व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 5,000 रुपये जुर्माना वसूला गया।