24/09/2022
बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था गंगाभोगपुर में रिजॉर्ट
पौड़ी। यमकेश्वर तहसील क्षेत्र के गंगाभोगपुर के जिस रिजॉर्ट में पौड़ी की बेटी अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी, वह रिजॉर्ट बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था। जिले के पर्यटन महकमे की इस इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वनंतरा रिजॉर्ट का किसी तरह का पंजीकरण पर्यटन इकाई के तौर पर नहीं किया गया है। जबकि नियम यह है कि किसी होटल, रिजॉर्ट आदि का संचालन बिना पंजीकरण के नहीं किया जा सकता। लेकिन इस रिजॉर्ट के मामले में ऐसा ही हुआ है।