बाइक से पटाखे छोड़ने पर रोका तो घर में घुसकर पीटा
रुड़की(आरएनएस)। बच्चे के जन्म उत्सव पर बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने से मना करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट कर परिजनों को घायल कर दिया। एक घायल को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवानपुर चंदनपुर निवासी नाथीराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो अप्रैल की देर शाम उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के यहां बच्चे का जन्म उत्सव मनाया जा रहा था। उत्सव में बुलेट बाइक पर सवार होकर मुंडलाना गांव निवासी एक युवक मेहमान बनकर आया तथा बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना शुरू कर दिया। जिससे घर में बंधे पशु तथा अन्य लोगों को परेशानी हुई। इसपर युवक को पटाखे छोड़ने से मना किया गया तो आरोपी लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में आ घुसे तथा परिजनों से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रुप से घायल चचेरे भाई राजकुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सुशील निवासी ग्राम मुंडलाना, दीक्षांत उर्फ शुभम, रितिक, मनोज, मोहित, दीपांशु, सुशील निवासी ग्राम भगवानपुर चंदनपुर तथा यश निवासी कस्बा लंढौरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।