बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को बढ़त

गुजरात-मप्र में भी अच्छे स्थिति में

नईदिल्ली,10 नवंबर (आरएनएस)। बिहार में आम विधानसभा चुनाव के साथ ही अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में 54 सीटों के लिए मतों कि गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों को देखें तो भाजपा हर जगज अच्छी स्थिति में हैं। बिहार में जहां जेडीयू के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है वहीं, उपचुनावों में भी बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन जारी है। बिहार में तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आ रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। 125 सीटों के साथ एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। इनमें से 63 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, मध्य प्रदेश में 28 में से 27 सीटों को रुझान भी सामने आ चुके हैं। रुझानों में बीजेपी 17 तो कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है।
मणिपुर उपचुनाव में 5 में से 1 विधानसभा सीट सिंघात पर भाजपा ने जीत हासिल की। अन्य 4 सीटों पर मतगणना अभी भी जारी है। वांगोइ में अब भाजपा पार्टी आगे चल रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा दोनों सीटों पर आगे चल रही है।
यूपी में विधानसभा की सात सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में चार सीटों पर बीजेपी और एक-एक सीट पर सपा व बसपा आगे चल रही है। गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। 7 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस आगे चल रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!