ट्रेन से कटकर युवक की मौत

almora property
almora property

रुद्रपुर। बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के भूरारानी रेलवे लाइन पर संदिग्ध हालात में एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक के परिजनों को भी सूचना भेजी गई है। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी 22 वर्षीय इन्दर कुमार पुत्र गोविन्द राम भूरारानी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता था। बुधवार देर रात दस बजे कंपनी में काम करने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरान भूरारानी रेलवे लाइन में युवक कि संदिग्ध हालात में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक की मौत की खबर लगते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे बाजार चौकी के एसआई अशोक कुमार फर्त्याल ने शव को कब्जे में लेकर युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। युवक की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया, वे अल्मोड़ा से रुद्रपुर को रवना हो गए हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is