भूमि दिलाने के नाम पर दंपति ने ठगे लाखों, केस दर्ज

हरिद्वार। उत्तरी दिल्ली के निवासी व्यक्ति को भूमि दिलाने के नाम पर पथरी के दंपति ने लाखों की ठगी कर ली। पथरी पुलिस ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उत्तरी दिल्ली निवासी अनिल टंडन पुत्र कृष्ण गोपाल ने लक्सर क्षेत्र के गांव अकबरपुर में एक भूमि खरीदने के लिए देखी थी। भूमि को धनपुरा का रहने वाला व्यक्ति जुलकर नैन पुत्र रहमिलाई व पत्नी अंजुम बेगम ने दिखाया था। छह लाख पचास हजार रुपए प्रति बीघा भूमि के दाम तय किए थे। आरोप है कि दोनों पति पत्नी ने भूमि के नाम में मोटी रकम की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित पिछले कई वर्षों से व्यक्ति के घर के चक्कर काट रहा है। कई बार दोनों पक्षों में बैठकर वार्ता भी हो चुकी है लेकिन पीड़ित को न तो भूमि मिली और न ही उसके पैसे वापस किए गए। मामले में परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस की मदद ली है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जुलकर नैन व उसकी पत्नी अंजुम बेगम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में अंजुग बेगम पूर्व में ग्राम पंचायत सदस्य रही है। एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।


शेयर करें