भव्य होगा महादेव के धाम विमाण्डेश्वर में बिखोती मेला

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: कुमाऊँ की कासी और महादेव के धाम शिव विमाण्डेश्वर में आहूत आगामी बिखोती मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला समिति और ग्रामीणों की बैठक सम्पन हुई, जिसमें सर्वसम्मति से मेले के भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया। द्वाराहाट का पौराणिक स्याल्दे बिखोती मेला अप्रैल माह के 13 तारीख से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए विगत बीते सोमवार को इस मौके पर मेला समिति व नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह, उपाध्यक्ष हेम रावत, सचिव नारायण रावत, प्रचार सचिव गोविंद अधिकारी, कोषाध्यक्ष एसडीएम आर के पांडे, गिरीश चौधरी, नरेंद्र अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र कांडपाल, प्रताप बिष्ट द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

(मनीष नेगी, द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!