भारी बारिश से उफनाई बालगंगा नदी से मकान, रास्ते व विद्युत लाईनें क्षतिग्रस्त
नई टिहरी(आरएनएस)। गुरुवार देर रात भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा तहसील के बूढाकेदार क्षेत्र में हुई भारी बारिश से बालगंगा नदी में उफान पर आ गई। जिससे क्षेत्र में भवनों, कृषि भूमि, पैदल रास्तों के साथ ही विद्युत लाइनों और सिंचाई गुलों को नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने क्षति का आंकलन शुरु करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। आपदा में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भारी बारिश से गुरुवार रात को बालगंगा नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी से बूढ़ाकेदार क्षेत्र में जमकर तबाही मची है। क्षेत्र के जखाना, तोली, गेन्वाली आदि क्षेत्र में रात को जमकर बारिश हुई। जिससे बालगंगा नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। देखते ही देखते तोली गांव में ग्रामीणों के खेत, पुल और संपर्क मार्ग नदी के पानी से क्षतिग्रस्त हो गए। रात करीब 12 बजे बूढ़ाकेदार में भी बालगंगा का रौद्र रूप देखने को मिला। नदी का पानी सड़क किनारे गांव के तीन-चार घरों में घुस गया। ग्रामीण मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि, उनके मकान के तीन कमरे, दुकान इसकी चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे उनका सामान सहित भारी नुकसान हो गया।