भाई और भतीजे पर संपत्ति बेचने का आरोप

रुड़की। एक व्यक्ति का आरोप है कि भाई और भतीजे ने साठ-गांठ कर उसके नाम की दुकानों और मकान को अन्य व्यक्तियों को बेच दिया है। पीड़ित ने एसडीएम और एसपी देहात को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लंढौरा निवासी नासिर पुत्र बशीर ने एसडीएम और एसपी देहात को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने मोहम्मद यासीन निवासी कान्हापुर के साझे में मोहल्ला मिरासियान में 2100 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। उक्त भूमि पर तीन दुकान और भवनों का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि बड़े भाई और उसके पुत्र ने नगर पंचायत के कर्मचारी से साठ-गांठ कर उक्त संपत्ति को नगर पंचायत के अभिलेखों में अपने नाम दर्ज करा लिया। बाद में हाउस टैक्स रसीद के आधार पर उक्त संपत्ति को दो अलग-अलग लोगों को बेच दिया। एसडीएम, एसपी देहात और डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


Exit mobile version