राहुल गांधी को घर खाली करने के नोटिस से भड़के युवा कांग्रेसी

हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने और उनको घर खाली करने के लिए नोटिस भेजने के विरुद्ध यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को पूर्व शहर अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा के संयोजन में रानीपुर मोड़ पर युवा कांग्रेसीयों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ने अपने हाथ में मेरा घर राहुल गांधी का घर है के पोस्टर लिए हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत में रवि बाबू शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी बेखौफ और मुखरता के साथ देश की जनता के सवालों को केंद्र की तानाशाह सरकार से पूछने का काम कर रहे हैं। उससे केंद्र की सरकार बोखला गई है और डरी हुई है। षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करके उनको तुरंत घर खाली करने के लिए नोटिस देना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। रवि बाबू ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी से एक घर खाली करवाएगी तो देश के करोड़ों घर उनके लिए खुल जाएंगे। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल एवं अनुसूचित विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत वे राहुल गांधी के समर्थन में सभी हरिद्वार वासियों को लामबंद करने का काम करेंगे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version