जिलाधिकारी की छापेमारी में तीन कर्मचारी मिले नदारद

हरिद्वार(आरएनएस)। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को एआरटीओ कार्यालय और जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में छापेमारी की। एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी में आउटसोर्स से रखे गए तीन कर्मचारी नदारद मिले, जबकि जिला आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी कार्यालय में सभी कार्मिक उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय में अनुपस्थित मिले आउटसोर्स कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने तथा भविष्य में नदारद रहने पर सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना होगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version