
उत्तरकाशी। गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में स्थित भागीरथी-2 चोटी के आरोहण के लिए गए 27 सदस्यीय दल में से एक सदस्य की एवलांच के नीचे दबने से मौत हो गई। चोटी के सफल आरोहण के बाद सभी सदस्य वापस आए गए। वापस आने पर दल ने गंगोत्री नेशनल पार्क और आपदा प्रबंधन विभाग को घटना की सूचना दी। शव को भोजबासा से नीचे गंगोत्री पहुंचाया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार एवलांच में दबे हेल्पर का शव दल के सदस्यों ने बुधवार देर शाम भोजबासा पहुंचाया। बीते 24 जून को नौ पर्वतारोही समेत 27 सदस्यीय दल भागीरथी-2 के आरोहण के लिए गया था। बीते मंगलवार को करीब नौ पर्वतारोही चोटी पर सफल आरोहण कर लौट रहे थे, तभी अचानक एवलांच आने के कारण हेल्पर के रूप में शामिल संजय सिंह राणा पुत्र गुलाब सिंह, 25 वर्ष निवासी मनेरी कामर गांव की बर्फ में दबने से मौत हो गई। दल के सदस्यों ने हेल्पर का शव बुधवार शाम को भोजबासा पहुंचा। बृहस्पतिवार को युवक का शव गंगोत्री पहुंचा दिया गया है। इससे पहले कालिंदीखाल ट्रैक पर गए गाइड की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसका शव 14 दिन बाद उत्तरकाशी पहुंचाया गया था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हेल्पर का शव भोजबासा से गंगोत्री पहुंचा दिया गया है।