बेटी के पूर्व प्रेमी पर परेशान करने का आरोप

रुड़की।  थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती को उसकी शादी होने के बाद भी उसका प्रेमी फोन करके परेशान कर रहा है। युवती के परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक नवविवाहिता युवती के पिता ने थानाध्यक्ष झबरेड़ा में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी कुछ दिन पूर्व गांव से कुछ ही दूर दूसरे गांव में हुई है। उनकी बेटी ने बताया कि शादी से पूर्व एक गांव के एक लड़के से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी होने के बाद भी उसका पूर्व प्रेमी उसे फोन कर परेशान कर रहा है। फोन करने पर उससे मिलने और पैसे की मांग की जा रही है। मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति और ससुराल वालों को बताने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि नवविवाहिता के पूर्व प्रेमी को थाने बुलाकर उससे बात की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!