बेजुबानों की सेवा में लगे हैं ये नौजवान
देहरादून। कोरोनाकाल में जहां जरूरतमंद लोगों की मदद को स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं, वहीं, कुछ युवाओं की नजर बेजुबान पर पड़ी। युवा गोवंश की सेवा कर रहे हैं। उन्हें चारा और पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। कोरोनाकाल में होटल, दुकानें आदि भी बंद पड़े हैं। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी सुबह तीन घंटे ही खुल रही हैं। ऐसे में सडक़ों पर विचरण करने वाले गोवंश को भी भोजन पानी के लाले पड़ गए हैं। पहले होटलों से बचा खाना, सब्जी, फल आदि की दुकानों से भी खराब सब्जी आदि इन गोवंश हो मिल जाती थी। अब कोविड कर्फ्यू के दौरान ऐसे मवेशियों को भोजन देने वालों का भी टोटा हो गया है। इसी के दृष्टिगत एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के माध्यम से युवा पिछले सात दिनों से गोवंश की सेवा कर रहे हैं। संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, सदस्य रितिक साहू, सुशील राय, मनीष साहू, उमेश मौर्या, मुकेश सरकार, दीपक प्रजापति, मुकेश कुमार आदि हर दिन चारा लेकर गो वंश को खिला रहे हैं। इनका कहना है कि लॉकडाउन के चलते शहर की गो वंश को अपना जीवन यापन करने के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने गो वंश को चारा और पानी देने का अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी शहर में गोशाला नहीं है। ऐसे में गोवंश सडक़ों पर ही घूमता रहता है।