बीमार होने पर होमगार्ड को मिलेगा छह महीने का भत्ता
ऋषिकेश। होमगार्ड केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र थानो में 67 होमगार्डों को एसएलआर शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक एवं कमांडेंट होमगार्ड्स केवल खुराना ने होमगार्ड के बीमार होने पर छह महीने का भत्ता देने और जल्द ही होमगार्ड विभाग के लिए 100 पिस्टल खरीदने की घोषणा की। रानीपोखरी न्याय पंचायत के अंतर्गत थानो स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस दौरान पुलिस महानिदेशक एवं कमांडेंट होमगार्ड्स केवल खुराना ने कहा कि होमगार्ड जवानों को 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें उनको एसएलआर व पिस्टल चलाना सिखाया गया है। अब पुलिस जवानों की तरह होमगार्ड भी हथियारों से लैस रहेंगे। बताया कि आगे प्रशिक्षण 5 चरणों में पुरुष और महिला होमगार्ड जवान को एसएलआर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होमगार्ड पुलिस की सहायता की एक संस्था है। होमगार्ड को किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशिक्षण दिया गया। खास बात यह कि राज्य बनने के बाद पहली बार होमगार्ड्स को यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानो में देहरादून जिले के 33 व टिहरी जिले के 34 होमगार्ड जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जवानों को एसएलआर शस्त्र खोलना और बंद करना सिखाया गया।