बेस अस्पताल में 12 घंटे मिलेगी डायलिसिस सुविधा
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग अस्पताल बेस में अब डायलिसिस कराने वाले मरीजों को छह घंटे के बजाय 12 घंटे की डायलिसिस सुविधा मिलना शुरू हो गई है। पहले डायलिसिस की छह घंटे की एक ही शिफ्ट हुआ करती थी, अब अस्पताल प्रशासन ने दूर-दराज क्षेत्र के मरीजों की सुविधा को देखते हुए एवं स्थाई नर्सिंग स्टॉफ मिलने पर डायलिसिस की सुविधा दो शिफ्टों में शुरू कर दी है। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि नियमित नर्सिंग स्टॉफ नियुक्ति के बाद और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डायलिसिस कराने वाले मरीजों की दो शिफ्ट शुरू करा दी गई है। कहा कि पहले डायलिसिस की सुविधा बेस अस्पताल में आठ बजे सुबह से दो बजे तक होती थी, किंतु अब दो बजे से आठ बजे शाम तक भी डायलिसिस की दूसरी शिफ्ट शुरू कर दी गई है, जिसमें पौड़ी, रूद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहरों से आने वाले मरीजों को सुविधा मिल रही है। डायलिसिस यूनिट मेडिसिन विभाग के एचओडी एवं अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस बुटोला के निर्देशन में पिछले माह से अभी तक 69 मरीज विभिन्न क्षेत्रों से डायलिसिस के लिए पहुंचे हैं।