बारिश से जलमग्न हुई आईटीआई की वर्कशॉप

हल्द्वानी। मंगलवार सुबह बारिश के चलते आईटीआई की वर्कशॉप में रखीं मशीनें जलमग्न हो गईं। वहीं कार्यालय के कई लोगों ने भवन निर्माण कर रहे लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छत में पानी की निकासी का कार्य सही से नहीं होने से वर्कशॉप के अंदर पानी भरा है। जिसके बाद भवन निर्माण कर रहे कर्मचारियों ने पाइपों की मदद से वर्कशॉप से पानी बाहर निकाला। आईटीआई वर्कशॉप में कई छात्र मशीनों पर प्रशिक्षण ले रहे थे। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई। छत में निकासी नहीं होने बारिश का पानी सीधे वर्कशॉप में गिरने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते वर्कशॉप में पानी भर गया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वहीं आईटीआई कार्यालय के कई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि आईटीआई में भवन निर्माण कर रहे लोगों ने छत में पानी की निकासी के इंतजाम नहीं किए। जिसके चलते यह परेशानी हो रही है।

शेयर करें..