अल्मोड़ा: बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

अल्मोड़ा। जिला अधिकारी वंदना द्वारा वर्तमान मौसम को देखते हुये समस्त तहसीलदारों व समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत सतर्कता बरतने के साथ ही क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षको को अपने अपने क्षेत्रों में बने रहने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित घटना घटित होने पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 05962-237874/237875 मोबाइल +91 79004 33294 पर तत्काल सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी किसी भी कारणों से यातायात अवरुद्ध होने पर तत्काल अवरुद्ध मोटर मार्ग को यातायात हेतु सुचारू करते हुए सूचना से आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version