पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल का ग्रामीण भ्रमण जारी, लोगों से कोरोना से सावधानी बरतने की करी अपील

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अल्मोड़ा गोविंद पिलख्वाल ने विकास खंड हवालबाग के रीठाखान, कनाभ, टाटिक, बीरौड़ा व पिठौनी क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड 19 से आवश्यक सावधानी रखने को कहा और साथ ही सभी से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा जारी गाईड लाईनों का पालन करें।और कोरोना से घबराना नहीं बल्कि इस महामारी से लड़ना हैं मास्क व सैनिटाइजर व ‘दो गज है जरूरी’ मंत्र का उपयोग करना है। साथ ही पूर्व मंत्री द्वारा लोगों से सरकार द्वारा दिये जा रहे गेहूं व चावल के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरित किये। श्री पिलख्वाल ने क्षेत्र के लोगों की कुशलक्षेम व समस्याएं भी जानी। भ्रमण के दौरान मंडल अध्यक्ष अल्मोड़ा ग्रामीण ललित मेहता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सूरज सिराड़ी, पवन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, रौतेला, विरेन्द्र बिष्ट, प्रधान रीठाखान पंकज आर्य, हरीश बोरा, बलवंत बोरा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version