सनातनियों को संगठित होता देख देशभर का विपक्ष सकते में: भगत

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव और हिंसा से खासे आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि सनातनियों को संगठित होता देख देशभर का विपक्ष सकते में है। पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि विपक्षियों द्वारा कुछ लोगों को बरगला कर धार्मिक शोभायात्राओं पर पथराव करवाया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य में इक्का दुक्का स्थानों से छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं। राज्य सरकार ऐसे लोगों से निपटना बखूबी जानती है। संत समाज द्वारा उत्तराखंड राज्य के चार धाम में सिर्फ हिन्दू वर्ग के तीर्थाटन की अनुमति विषय पर बोलते हुए भगत ने कहा कि तीर्थ स्थलों की पवित्रता को वही कायम रख सकता है जिसकी उन पवित्र धामों में अगाध श्रद्धा हो। उनकी राय में चारधाम धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और महत्ता के लिए संत समाज की राय विचारणीय है। हालांकि मुख्यमंत्री ने अपनी मंशा भी यात्रियों के सत्यापन के लिए जताई है। तीर्थाटन और पर्यटन की ऐसी रूपरेखा बनाई जाए जिससे चारधाम की पवित्रता, अक्षुण्ता, श्रद्धा और सुरक्षा पर कभी कोई खतरा ना हो।