बैंक अधिकारी की मदद लेना पड़ा भारी, 92 हजार का लगा चूना
हल्द्वानी। गलत लेनदेन होन पर एक व्यक्ति को बैंक अधिकारी से मदद मांगना महंगा पड़ गया। मदद के लिए जिस बैंक अधिकारी को फोन किया, उसने पीड़ित के खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए। अब पीड़ित ने साइबर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। साइबर क्राइम रुद्रपुर को दी तहरीर में दमुवाढुंगा निवासी मनोज कुमार का कहना है कि कुछ समय पूर्व उन्होंने परिचित व्यक्ति को मोबाइल से कुछ रुपये ट्रांसफर किए। गलत एकाउंट नंबर फीड होने से रुपये किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हो गए। रुपये वापस दिलाने के लिए उन्होंने गूगल से बैंक अधिकारी का नंबर प्राप्त किया। फोन करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। रुपये वापस दिलाने के लिए कथित बैंक अधिकारी ने बताई गई ऑनलाइन कार्रवाई करने को कहा। इसी दौरान उनके खाते से 92817 रुपये निकाल लिए गए। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने साइबर पुलिस से मामले की जांच कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है।