बहू और ससुर के विवाद से कोतवाली में हंगामा

रुडकी। बहू और ससुर का विवाद कोतवाली पहुंच गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। इस दौरान कोतवाली में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को जमकर फटकार लगाई। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुरी क्षेत्र निवासी बहू ने किसी बात को लेकर बच्चों को डांट दिया। इस बीच ससुर ने आपत्ति जताई। दोनों में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद नाराज होकर बहू अपने मायके चली गई। मामला दोनों पक्षों तक पहुंचा तो बहू को मनाने के लिए ससुर पक्ष के लोग उसके घर गए। इस बीच वहां हाथापाई हो गई। इसमें ससुर का सिर फूट गया। मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामला शांत कराया। सोमवार को बहू और ससुर पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर भिड़ पड़े और हंगामा खड़ा हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाते नजर आए। शोर-शराबा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को जमकर लताड़ लगाई। चेतावनी दी कि यदि किसी भी पक्ष ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि पारिवारिक कहासुनी में बहू और ससुर में कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराकर घर भेज दिया गया।


शेयर करें