बहन के साथ मामूली कहासुनी पर युवती ने लगाई फांसी

हल्द्वानी। सगी बहन की मामूली सी बात पर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर ली। घटना हल्द्वानी के इंदिरा नगर की है, जब बहनों की घर के कामकाज को लेकर कहा सुनी हुई, जिसके बाद एक बहन ने फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया।

हल्द्वानी के इंदिरा नगर की रहने वाली 18 वर्षीय अदीबा पुत्री रियासत की अपनी बहन के साथ घर के कामकाज को लेकर कहासुनी हुई, जिससे अदीबा इतनी ज्यादा नाराज हो गई की उसने दुपट्टे से फंदा बना लिया और उसमें झूल गई, जब परिवार वालों की उस पर नजर पड़ी तो सभी सदमे में आ गए और हड़कंप मच गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, फंदे से उतरने तक अदीबा की मौत हो चुकी थी।


Exit mobile version