बागेश्वर डीएम ने अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

बागेश्वर। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर विशेष ध्यान दें। कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाएं। घोषणाओं में धनराशि प्राप्त है काम में तेजी जाएं। जिन योजनाओं की डीपीआर शासन में लंबित हैं, धनावंटन का प्रयास करें।
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार पर मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित बैठक हुई। डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि समन्वय के साथ घोषणाओं को धरातल पर उतराना है। जिसका लाभ जनता को समय से मिल सके। उन्होंने कहा शासन स्तर पर जो प्रस्ताव भेजे जाते हैं, उनकी पूरी जांच कर लें ताकि उनमें कोई आपत्ति न हो। जनहित से जुड़े विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करें। कहा जिन विभागों में टेंडर प्रक्रिया शेष है वह शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करें। किसी भी कार्य के आकलन को शासन में भेजकर इतिश्री नहीं करेंगे। समय से उसका जीओ करवाएं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता और मानक के अनुसार निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। यहां एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, डीडीओ संगीता आर्या, एसीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया, डीएचओ आरके सिंह रहे।


शेयर करें