बदरीनाथ में नये रावल ने दायित्व संभाला

चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ मंदिर के नये प्रभारी रावल का दायित्व अमरनाथ नंबूदरी ने रविवार को संभाल लिया है। सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति ने सम्मान और आदर भाव समारोह में विदाई दी। रविवार सुबह 8.30 बजे प्रभारी रावल ने पंच पंचतीर्थ स्नान किया। बदरीनाथ मंदिर के निकट पंच शिलाओं के दर्शन किए। अब तक बदरीनाथ के रावल रहे ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अपने कार्यकाल की अंतिम पूजा के अंतर्गत रविवार को प्रात:काल को संपादित होने वाली अभिषेक पूजा संपन्न की। उसके बाद सुबह साढ़े सात बजे बाद अंतिम बालभोग लगाया। उन्होंने नये प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र तथा स्वर्ण छड़ी ( शिंगौल) सौंपी। इसके बाद पहली बार प्रभारी रावल ने श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना हेतु प्रवेश किया। रावल अमरनाथ नम्बूदरी ने भगवान बदरी विशाल की पूजा की। सोमवार से वह सुबह से शाम को होने वाली पूजाओं का संपादन करेंगे।


Exit mobile version