विरोध के चलते शराब की दुकान बंद करने का आदेश

चमोली(आरएनएस)।  लोल्टी में खुशी अंग्रेजी शराब की दुकान का महिलाओं ने रविवार को भी विरोध किया। जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी। बढ़ते विरोध को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने दुकानदार को अग्रिम आदेशों तक दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं। महिलाओं ने इसे एकता की जीत बताया। राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली-कर्णप्रयाग के लोल्टी में शनिवार को शराब की दुकान खुली थी। सूचना पर महिलाएं इसके विरोध में उतर आईं। रविवार को बारिश होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध करने के लिए शराब की दुकान पर डटी रहीं। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठानी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं को समझाने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं मानी। जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी ने बताया कि लोल्टी में खुली दुकान नियमों के तहत खुली है। बताया कि ग्रामीणों के साथ वार्ता की जा रही है फिलहाल उनके द्वारा दुकान के अनुज्ञापी को मामले के समाधान होने तक दुकान नहीं खोलने के लिए आदेश दिए गए हैं। इस दौरान थाना प्रभारी थराली प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ वहां मौजूद रहे। लौल्टी तुंगगेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष धनराज रावत ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। अगर फिर से दुकान खोलने की कोशिश की गई तो महिलाएं फिर से विरोध करेंगी। प्रदर्शनकारियों में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, विकलांग समिति के बृजमोहन सिंह नेगी, महिला मंगल दल देवराडा की अध्यक्ष गौरा देवी, कमला देवी, कुलेश्वरी देवी, मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।


Exit mobile version