बदरीनाथ में 13वें दिन भी जारी रहा साधुओं का अनशन

चमोली। बदरीनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर अनशन में बैठे दो साधुओं का अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। 13 दिन से दोनों साधु अन्न-जल त्याग कर उपवास में हैं। बोले, जब बदरीनाथ मंदिर में उन्हें दर्शन करने दिया जाएगा तभी वो अन्न-जल स्वीकार करेंगे। बदरीनाथ धाम में विगत 13 दिन से धर्मराज भारती ( मौनी बाबा ) और भगवत दास ( ब्रह्मचारी ) समेत दो साधु मंदिर दर्शन अनुमति ना मिलने पर अनशन पर बैठे हैं। रविवार 21 मई को साधुओं द्वारा भोजन का त्याग कर अनशन शुरू किया था। अनशन के 11 दिन बाद भी मंदिर दर्शन की अनुमति ना मिलने पर साधुओं ने भोजन के साथ ही जल का भी त्याग कर दिया था। गुरुवार को 13 दिन बाद भी साधुओं का दर्शन की अनुमति को लेकर अनशन जारी है। बाबा धर्मराज भारती ने कहा कि हमारी परम्परा है कि कपाट खुलने के अवसर और दिवस से लेकर कपाट बंद होने तक हम नित्य प्रति बदरीनाथ में भगवान के दर्शन करते हैं। पर हमें अभी दर्शन करने नहीं दिया जा रहा है। भोजन और जल भी त्याग कर दर्शन की प्रतीक्षा में बाबा धर्मराज भारती ने अपनी कुटिया से जारी वीडियो बयान में कहा ” हमें किसी से कोई शिकायत भी नहीं है । बस भगवान के नित्य दर्शन का अधिकार मिलना चाहिये।


Exit mobile version