चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों के जेवर उड़ाए

चमोली। गौचर में चोरों ने पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में एक मकान का ताला तोड़कर लगभग साढ़े तीन लाख के जेवर तथा नगदी उड़ा ली है। जानकारी के अनुसार पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी प्रशांत कनवासी के घर पर चोरों ने धावा बोला। वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में देहरादून में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी वेटनरी विभाग में विकास खंड पोखरी के सरमोला में कार्यरत हैं। लेकिन वे भी इन दिनों व्यक्तिगत कार्यों से देहरादून गई हुई थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर जेवरों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस बात का पता उन्हें तब चला जब वे देहरादून से गौचर लौटे घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देखकर वे हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने घटना की सूचना तत्काल पुलिस चौकी को दी, सूचना पाते ही चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं के अनुसार मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version